
खबर रफ़्तार, काशीपुर: खेत में गेहूं की कटाई करने के दौरान एक तेंदुआ ने एक महिला समेत चार लोगों पर हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
राज्य की सीमा से सटे यूपी के गांव कल्याणपुर में गांव की ही निवासी ओमवती (45) पत्नी राम कमल गेंहू की कटाई के लिए गई थी, जबकि अमित कुमार (28) पुत्र लोचन सिंह मवेशियों के लिए चारा लेने खेत पर गया था। इसी दौरान गन्ने के खेत से आए तेंदुए ने महिला पर पीछे से अचानक हमला कर दिया।
जब अमित कुमार महिला को बचाने आया तो तेंदुए ने उस पर भी हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा होने पर गांव के ही निवासी सुरेश सैनी (45) व ओम प्रकाश चौहान (46) अन्य ग्रामीणों के साथ खेत की ओर दौड़ पड़े। तेंदुए ने सुरेश सैनी व ओमप्रकाश पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
लाठी-डंडे लेकर पहुंचें ग्रामीण के शोर मचाने पर तेंदुआ पास ही स्थित ईख के खेत में छिप गया। घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि अमित कुमार के हाथ में छह टांके और सुरेश सैनी के सिर में 15-16 टांके आए हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने कांबिंग की, साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया।
+ There are no comments
Add yours