Uttarakhand: “बाबा साहब का संपूर्ण जीवन ही संदेश”, UCC आभार सम्मेलन में बोले CM धामी

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार दौरे पर है। जहां उन्होंने सबसे पहले डॉ बी.आर.अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित समान नागरिकता संहिता आभार सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर सीएम धामी ने सभी देशवासियों को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन ही उनका संदेश है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की बाबा साहेब ने इस देश को ऐसा संविधान बना कर दिया है। जिसमें सबको समानता और बराबरी के साथ रहने का अधिकार है। कहा कि बाबा साहब देश व लोगों की भलाई के लिए जो भी काम करना चाहते थे, उसका प्रावधान उन्होंने भारत के संविधान में किया है। वहीं, बाबा साहब के इन सपनों को साकार करने का काम आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा हैं। जिन गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों को बाबा साहब की आगे बढ़ाने की सोच थी। वे सभी कार्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। कहा कि आज देशभर में सभी को समानता का अधिकार मिल रहा है। वहीं, उत्तराखंड राज्य में बाबा साहब ने जो भारत के संविधान में अनुच्छेद 44 में समान नागरिकता का प्रावधान किया है। उसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हो गई है। यह बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।

वहीं, वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बंगाल में हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह सरासर गुंडागर्दी है और मैं (धामी) इसकी निंदा करता हूं। कहा कि वक्फ के नाम पर जिन जमीनों पर बदमाशों ने कब्जा कर रखा है। उन्हें कब्जा मुक्त करवाने का समय आ गया है। सीएम धामी ने कहा कि वक्फ बिल देश के हित में लाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours