ख़बर रफ़्तार, मुरादाबाद: थाना मझोला के क्षेत्र पेपटपुरा में रहने वाली नाबालिग छात्रा के लापता होने से परिवार में खलबली मच गई है। तमाम रिश्तेदारों व संबंधियों में तलाश के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस छात्रा का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
पेपटपुरा निवासी व्यक्ति ने मझोला पुलिस को अवगत कराया कि उसकी नाबालिग बेटी बीती 31 जनवरी की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। वह स्कूल की ड्रेस पहनने के साथ बस्ता भी लेकर गई थी। बेटी जब दोपहर बाद भी घर वापस नहीं लौटी तो घर वाले परेशान हुए और स्कूल में जाकर जानकारी की गई। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि 31 जनवरी को उनकी बेटी स्कूल ही नहीं आयी थी। उसकी पुत्री स्कूल जाने के रास्ते से लापता हो गई है। पिता ने पुलिस को बताया वह अपनी बेटी को उसकी सहेलियों, रिश्तेदारों व मिलने वालों में तलाश कर चुके हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने पुलिस टीम का गठन कर छात्रा की तलाश में लगाया है। पुलिस ने घर से स्कूल के रास्ते में लगी सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है। थाना प्रभारी का कहना है कि छात्रा की तलाश में जुटी टीम को कुछ सुराग मिले हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा । पिता की तहरीर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
+ There are no comments
Add yours