ख़बर रफ़्तार, देहरादून: रात के सन्नाटे में देहरादून में हुआ एक भयावह सड़क हादसा जिसने शहरवासियों को हिला कर रख दिया। ओएनजीसी चौक के पास सोमवार रात एक कंटेनर और इनोवा कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर खून से सनी सड़क और खून के धब्बे किसी भी दिल को दहला देने के लिए काफी थे।
मृतकों में तीन युवतियां और तीन युवक शामिल थे। सभी की उम्र 18 से 24 साल के बीच थी और वे दिल्ली, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। वे सभी देहरादून के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के छात्र थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल भेजा। दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जबकि कंटेनर बिना चालक और बिना नंबर प्लेट के खड़ा मिला।
पुलिस के मुताबिक, इनोवा कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। घायल युवक, सिद्धेश अग्रवाल (25), जो अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है, को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान के बाद परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
+ There are no comments
Add yours