जसपुर पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। इस दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल है। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने घायल अपराधी को काशीपुर के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।

दरअसल,जसपुर के क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत पुलिस ने 2 बाइक सवार बदमाशों को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया। वहीं दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश करने लगे। वहीं पुलिस ने भी बाइक सवार अपराधियों का पीछा किया। बताया गया कि गूलरगोजी गांव के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुठभेड़ में बदमाश दिलशाद हाल निवासी सरवर खेड़ा के पैर में गोली लगी। इस घटना के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।

बता दें कि जसपुर सर्राफा व्यापारी के साथ भी इन शातिर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इससे पूर्व भी अपराधी पर कई गंभीर मुकदमे बताए जा रहे है। इसके अतिरिक्त पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Also read- रायबरेली: टोल प्लाजा के पास, सीओ ने दौड़ाकर गायों से भरे ट्रक को पकड़ा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours