ख़बर रफ़्तार, आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जमकर जूते-चप्पल और पानी की बोतलें फेंकी गईं है। आपना शो करने के लिए जैसे ही अक्षरा सिंह स्टेज पर चढ़ीं वैसे ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगे।
हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। यह सब देख अक्षरा कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। मिली जानकारी के अनुसार, जब 30 मिनट के बाद भीड़ शांत हो तो फिर से अक्षरा सिंह स्टेज पर आईं। इस बीच, तहसीलदार और भाजपा नेता बैठने को लेकर भिड़ गए। उन्हें किसी तरह सीनियर अफसरों ने समझाया।
बता दें कि अक्षरा सिंह का प्रोग्राम बीते 18 सितंबर को हुआ था। आजमगढ़ के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 5 दिन से महोत्सव चल रहा था। रविवार को महोत्सव के अंतिम दिन रात को अक्षरा सिंह का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को देखने के लिए 20 हजार लोग पहुंचे थे। रात 9 बजे अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंचीं।
उन्होंने ‘बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया’…सॉन्ग गाना शुरू किया। भीड़ बेकाबू हो गई। लोगों ने हूटिंग करनी शुरू कर दी और जूते-चप्पल फेंकने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा। भीड़ को काबू करने में पुलिस को आधे घंटे लग गए। दर्शकों का कहना है कि अगर प्रशासन सावधानी बरतता, तो भगदड़ जैसी स्थिति न होती।
+ There are no comments
Add yours