ख़बर रफ़्तार, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक दुकान में आग लग गई। दरअसल, यह घटना बीते रविवार शाम की है। जहां दुकान में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम को लिंचोली में स्थित एक दुकान पर रखे 3 एलपीजी (LPG) सिलेंडरों में आग लग गई थी। इस कारण दुकान में रखा कुछ सामान जल गया। गनीमत है कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल एसडीआरएफ और पुलिस को दी। जिसके बाद रेस्क्यू उपकरणों के साथ एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान मौके पर पहुंची टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर आग बुझा दी।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours