ख़बर रफ़्तार, बरेली : उम्र 35 साल, चेहरे पर हल्की दाढ़ी, लंबाई करीब 5 फीट, रंग गेहुआं, कुछ पूछने पर सिर अजीब तरह से हिलाता है. ये पहचान है 6 महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर कुलदीप गंगवार का. पुलिस ने वारदातों के सीन रिक्रिएट कराए तो उसका खतरनाक अंदाज लोगों के सामने आ गया. उसने महिला के पुतले के साथ भी छेड़खानी की. उसी तरह से कपड़े से उसका गला कसा जैसे महिलाओं के कसता था, वह उसी तरह से मुस्कुराया भी, जैसे कत्ल के समय करता था. पूछताछ में साइको किलर ने हर उन सवालों के जवाब दिए जिसका इंतजार पुलिस को एक साल से था. वह साइको किलर कैसे बना?, वारदात करने का उसका पैटर्न क्या था?, वह महिलाओं से चाहता क्या था?, उनकी निशानी क्यों रखता था?, वह पुलिस से कैसे बचता रहा?, उसने इन सबके के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बरेली में एक साल के अंदर 10 महिलाओं की हत्या हुई. पुलिस ने इनमें से 6 महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नवाबगंज इलाके के बाकरगंज समुआ गांव का रहने वाला है.वह महिलाओं को क्यों मारता था, इस सवाल से जवाब में उसने पुलिस को बताया कि उसे न सुनना पसंद नहीं था. वह महिलाओं से प्यार से बात करना चाहता था, जब भी वह किसी महिला के नजदीक जाता तो वह मना कर देती थी. कई बार धक्का दे देती थी. इससे वह उन्हें मार डालता था.
महिला के पुतले को छेड़ा फिर कपड़े से कस दिया गला
वारदातों के सीन रिक्रिएशन के दौरान पुलिस ने सूट सलवार पहने महिला का पुतला रखा. इसके बाद कुलदीप से वहीं सब करने के लिए बोला जैसा वह वारदातों के दौरान करता था. इस पर साइको किलर ने पुतले के ऊपर बैठकर उसके साथ छेड़खानी की. इसके बाद कपड़े से बाएं हाथ की तरफ गले में फंदा लगा दिया. महिला किसी तरह से बच न जाए इसलिए गांठ भी मारता था. उसने पुतले के साथ भी ऐसा ही किया. इसके बाद खुश हुआ. उसने खुद को ऐसा दिखाया जैसे उसे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई हो.
3 स्केच, और 22 टीमें, ऐसे किलर तक पहुंची पुलिस
एसएसपी ने बताया कि कुलदीप की मां के जीवित रहते ही इसके पिता ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी. इसकी मां और इसके साथ पिता मारपीट करते थे. साइको कलर कुलदीप को लगता था कि उसकी मां और उसके साथ मारपीट कराने के पीछे उसकी सौतेली मां का ही हाथ है. कुलदीप की सगी मां और उसकी सौतेली मां दोनों साथ-साथ रहती थी. कुछ साल बाद उसकी मां की मौत हो गई. कुलदीप को लगता था कि उसकी सौतेली मां और पिता के चलते ही उसकी मां की मौत हुई है. इससे वह अपनी सौतेली मां की उम्र की महिलाओं से नफरत करने लगा.
हरकतों से परेशान पत्नी भी छोड़कर चली गई
घर वालों ने साल 2014 में कुलदीप की शादी कर दी थी. उसकी पत्नी दिव्यांग थी. शादी के बावजूद महिलाओं के प्रति कुलदीप की सोच में कोई बदलाव नहीं आया. वह पत्नी से भी मारपीट करता था. किसी चीज के लिए न कहने पर उसे जमकर मारता था. उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इसके बावजूद वह महिलाओं को हासिल करना चाहता था. उनसे संबंध बनाना चाहता था. उसकी इसी सोच ने उसे साइको किलर बना दिया. साइको किलर ने बताया कि वह अकेली महिलाओं के पीछे लग जाता था.
अकेली महिलाओं के समक्ष रखता था अपनी डिमांड
साइको किलर ने पुलिस को पत्नी के जाने के बाद वह परेशान रहने लगा. सुनसान खेतों में अकेले काम करने वाली महिला के पास जाकर वह अपनी इच्छा रखता था. महिला ने न कहने पर या समझाने पर उसे गुस्सा आता था. वह उस महिला का अकेले में पीछा करता था. तय करता था कि उसे कोई देख तो नहीं रहा. इसके बाद महिला के पीछे-पीछे जाकर एकांत में कपड़े से गला कसकर मार डालता था. साइको किलर ने यह भी बताया कि वह हत्या के बाद लाश के साथ भी अश्लील हरकतें करता था.
महिलाओं की हत्या करने के बाद इसलिए ले जाता था निशानी
एसएसपी ने बताया कि अब तक की हुई घटनाओं में साइको किलर कुलदीप ने 6 घटनाओं को कबूल किया है. उन सभी घटनाओं का कुछ ना कुछ अपने पास निशानी के तौर पर ले जाता था. साइको किलर ने बताया कि वह याद रखना चाहता था कि उसने किस महिला को मारा है. इसलिए किसी के वोटर कार्ड तो किसी चूड़ी आदि अपने पास सुरक्षित रख लेता था.
जहां करता वारदात, वहां की गलियों में घूमता था
एसएसपी के अनुसार रोजना सुबह सुबह आठ बजे वह घर से निकलता था. इस दौरान वह वारदात करता था. साइको किलर का कहना है कि वह वारदात के बाद पुलिस से छिपता नहीं था. जिस गांव में वारदात करता उसी की गलियों में घूमता रहता था. एक बार पुलिस एक हत्या की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी, उस दौरान वह भी पास में ही खड़ा था, लेकिन पुलिस उसे पहचान नहीं पाई. वहीं कुलदीप के छोटे भाई राजकुमार के अनुसार कुलदीप मानसिक रूप से बीमार है.
+ There are no comments
Add yours