पिथौरागढ़ में दो दिवसीय दौरे पर सीएम धामी, शरदोत्सव व जौलजीबी मेले का करेंगे शुभारंभ

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, पिथौरागढ़ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर आज पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, वह दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर हेलीकाप्टर से नैनी सैनी हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से प्रस्थान कर 1 बजकर 10 मिनट पर लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर पहुंचेंगे।

  • ऐसा है सीएम का कार्यक्रम

जिला प्रशासन ने बताया कि सीएम के तय कार्यक्रम के तहत 1 बजकर 15 मिनट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसंवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे महिला संगठनों, महिला स्वयं सहायता समूहों से भेंटवार्ता करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद व सुझाव और चार बजे पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे।

  • इतने बजे होगा शरदोत्सव का शुभारंभ

शाम 4 बजकर 40 मिनट पर सीएम धामी देव सिंह मैदान पहुंचेंगे, जहां विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी 2022 का शुभारंभ करेंगे। शाम 6 बजकर 15 मिनट पर भाजपा जिला कार्यालय जांएगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भेंटवार्ता करेंगे। शाम 7 बजकर 25 मिनट से 7 बजकर 45 मिनट तक तक विभिन्न संगठनों के साथ सीएम धामी की भेंटवार्ता होगी। रात 8 बजकर 30 मिनट पर सोरगढ़ किला जाएंगे।

  • कल भी रहेंगे सीएम, ये होगा कार्यक्रम

रविवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एनसीसी कैडेट व अन्य प्रतिभागी स्कूली विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम और 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक विकास भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

  • 14 को भी सीएम, मगर कार्यक्रम अभी तय नहीं

14 नवंबर को मुख्यमंत्री को अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले का भी उद्घाटन करना है, जिसके लिए अभी कार्यक्रम तय नहीं हो सका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours