ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: हाईकोर्ट में हल्द्वानी निवासी हिसांत अजीर की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने मामले को सुनते हुए सख्त आदेश दिए. हाईकोर्ट ने जुलाई माह में पौधरोपण नहीं करने व रोड चौड़ीकरण के लिए पेड़ों के ट्रांसप्लांट में वानिकी शोध संस्थान के विशेषज्ञों की मदद ना लेने और एसओपी का अनुपालन ना करने पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, डीएफओ हिमांशु बागड़ी और डीएफओ आरसी कांडपाल को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है.
हिसांत अजीर की अवमानना याचिका पर सुनवाई
हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हल्द्वानी निवासी हिसांत अजीर की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें कहा गया था कि पिछले साल कोर्ट ने जुलाई प्रथम सप्ताह में हल्द्वानी में पौधरोपण के आदेश दिए थे. लेकिन इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया. हल्द्वानी में जुलाई प्रथम सप्ताह से पौधरोपण नहीं किया. यहां तक कि जिन पेड़ों को हटाया जा रहा है, उसमें ना तो विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है, ना ही एसओपी का अनुपालन किया जा रहा है.
हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के दिए आदेश
एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, डीएफओ हिमांशु बागड़ी और डीएफओ आरसी कांडपाल को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है.
+ There are no comments
Add yours