भूकंप के झटकों के दौरान बचाव को भागी युवती छत से गिरी, गंभीर रूप से घायल

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार , रुद्रपुर : मंगलवार देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटकों के दौरान बचाव को बाहर की ओर दौड़ी एक युवती छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती अनीता शहर की इंदिरा बंगाली कॉलोनी की रहने वाली है। कल रात वह परिवार के साथ सो रही थी। रात करीब 2 बजे अचानक भूकंप के झटके महसूस होने पर वह उठकर बाहर की ओर भागी, इसी दौरान दूसरी मंजिल की रेलिंग से वह नीचे आ गिरी। उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया।

आनन-फानन में परिवार के लोग उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों के अनुसार उसका ऑपरेशन किया जाएगा। निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ बसीम ने बताया कि युवती के काफी चोट लगी है और उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है। उन्होंने कहा कि उसका उपचार जारी है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours