घरेलू गैस सिलेंडरों में घटतौली, छापेमारी में 4 किलो तक कम मिली गैस, खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने लिया एक्शन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: घरेलू गैस के सिलेंडर में घटतौली का मामला सामने आया है, जहां खाद्य पूर्ति विभाग के छापेमारी कर 34 सिलेंडर चेक किए जाने पर 28 सिलेंडर में 1 किलो से लेकर 4 किलो तक गैस कम पाई गई है. पूरे मामले में खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा गैस वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा है. वहीं लोगों ने घटतौली की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से की थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

कुमाऊं कमिश्नर से की गई थी शिकायत

खाद्य पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी राहुल सिंह डांगी ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के पास उपभोक्ताओं द्वारा कम गैस सिलेंडर मिलने की शिकायत की गई थी, जहां कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग और वार्ड में विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई तो सप्लाई कर रहे एक गैस सिलेंडर के वाहन को रोक कर 34 गैस सिलेंडरों का बाट माप विभाग द्वारा तौल कराया गया तो 28 घरेलू गैस सिलेंडर में 800 ग्राम से लेकर 4 किलो तक गैस कम पाई गई.

घटतौली मिलने पर चालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

पूरे मामले में गैस सिलेंडर को जब्त करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी घटतौली की शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अब गैस एजेंसी के गोदाम में रखे सिलेंडरों की भी जांच कराई जाएगी. जिससे पता चल सके की घटतौली किस तरह से की जा रही है.

पढ़ें- व्यक्ति को लाठी से पीट-पीटकर किया अधमरा, होश आने पर पहुंचा पुलिस के पास, आरोपी गिरफ्तार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours