संदिग्ध परिस्थितियों में पंतनगर एयरपोर्ट कर्मचारी की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पंतनगर: उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात एयर कंट्रोल इंचार्ज का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए था. साथ ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक कमरे में अकेला था और उसकी पत्नी पहाड़ गई हुई थी.

कमरे में मृत मिला एयरपोर्ट कर्मचारी

 पंतनगर एयरपोर्ट में एटीसी में तैनात कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. मृतक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए था. जानकारी के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी में तैनात कर्मचारी आज जब ड्यूटी नहीं आया तो संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर जब कर्मचारी उसके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला.

कमरे में अकेला था एयरपोर्ट कर्मचारी

 जब कर्मचारियों को कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई तो वो दरवाजा खोल कर कमरे में पहुंचे तो कर्मचारी का शव महिला की वेशभूषा में मिला, जो पंखे की कुंडी से झूल रहा था. ये देख कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में एयरपोर्ट कर्मचारी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी कुछ दिनों पहले पहाड़ गई हुई थी. थाना पंतनगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- कल दिल्ली में बीजेपी की बैठक, सीएम धामी समेत ये नेता करेंगे शिरकत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours