कबाड़ बीनने वाले युवक ने कांच की बोतल से चाय वाले की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं उत्तरी हरिद्वार में कबाड़ बीनने वाले एक युवक ने कांच की बोतल तोड़कर चाय वाले पर हमला कर दिया. जिससे चाय वाले की मौत हो गई.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना आज सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों लालजीवाला बस्ती में ग्राहक को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. वहीं आज फिर एक इस से मिलता जुलता मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, कुछ राहगीरों ने उत्तरी हरिद्वार में भारत माता मंदिर रोड पर एक व्यक्ति को लहूलुहान पड़ा देखा. सुबह करीब साढ़े पांच बजे 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई. 108 टीम ने व्यक्ति को मृत पाकर पुलिस को जानकारी दी.

सूचना मिलते ही कोतवाल कुंदन सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम रमेश गुप्ता है, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. रमेश चाय की चलती फिरती रेडी चलाने का काम करता था. बताया कि अल सुबह कबाड़ बीनने वाले युवक के साथ उसका झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बड़ा कि युवक ने उस पर कांच की बोतल से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. वहीं ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-सुविधाओं के अभाव में रेफर सेंटर बनकर रह गया जिला अस्पताल, जल्द अपने हाथों में लेगी सरकार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours