उत्तराखंड में बारिश से ढीले पड़े गर्मी के तेवर, आज फिर बरसेंगे बदरा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिन कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट आ गई है और बारिश के कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं बारिश होने से लोगों को चिलचिताली गर्मी से भी राहत मिली है. इसी के साथ मौसम भी सुहाना हो गया. बारिश होने के साथ ही लोग तपती गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं तापमान भी पहले से थोड़ा नीचे गया है.

बारिश होने से लोगों को गर्मी की तपिश से मिली राहत: उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बारिश होने से राहत मिली है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है.वहीं अचानक मौसम में आए बदलाव को मानसून की दस्तक से पहले की सुगबुगाहट मानी जा रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी: मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं (30-40 ) चलने के साथ ही बारिश होने का अंदेशा जताया है. वहीं मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने/झोंकेदार हवाएं (30-40 ) चलने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बादल विकसित होने की संभावना है.अधिकतम तापमान 36°C तथा न्यूनतम तापमान 24°C के लगभग रहने की संभावना है.

पढ़ें-गरीब राशनकार्ड धारकों मिलेगी पोषण किट, मंत्री रेखा आर्य ने दिए मानसून से पहले जिलों के लिए खाद्यान्न उठाने के निर्देश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours