-
किच्छा व्यापार मंडल चुनाव संचालन समिति की बैठक
ख़बर रफ़्तार, किच्छा : एक जुलाई तक व्यापारियों के वोट बनाये जाने के साथ आगामी 15 जुलाई तक चुनाव सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रांतीय उघोग व्यापार मंडल चुनाव संचालन समिति की बैठक रूद्रपुर मार्ग स्थित होटल में सम्पन्न हुई। जिसके बाद पत्रकारो से वार्ता करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त दिशा में कार्य करते हुए पदाधिकारियों द्वारा आगामी 15 जून से व्यापारियों के वोट बनाये जाने की प्रक्रिया को आरम्भ किया जायेगा।
इस दौरान व्यापार मंडल की सदस्यता हेतु व्यापारी आवेदन पत्र मधु इम्पोरियम, सुपर क्लाथ हाउस सहित जय गोपाल मुरलीधर के प्रतिष्ठान से प्राप्त कर सकते है। जानकारी देते हुए सतपाल गाबा ने बताया कि आवेदन हेतु व्यापारियों द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन, फर्म के नाम से बैंक खाता तथा पासबुक धारक एवं किसी भी सरकारी विभाग के प्रमाण पत्र प्राप्त व्यापारी सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते है। उक्त बिन्दुओं को पूरा न कर पाने वाले व्यापारी 11 बिन्दुओं का अलग से एक फार्म प्राप्त कर दो फोटों एवं सदस्यता शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है।
गाबा ने बताया कि चुनाव हेतु समिति द्वारा परिसीमन भी तैयार किया गया है, जिसके तहत महाराणा प्राप्त चौक से गौला नदी तक व हल्द्वानी मार्ग पर बाईपास मोड़ तक बाईपास मोड़ से आदित्य चौक व अम्बेड़कर चौक होते हुए बरेली मार्ग पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल के पम्प तक इसके अलावा रूद्रपुर मार्ग पर पंचक्की फार्म तथा दरऊ मार्ग पर गुरूनानाक फ्लोर मिल मुख्य मार्ग पर व्यापार कर रहे व्यापारियों को सदस्यता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल में मीट, मछली, शराब, प्राॅपर्टी डीलर, चिकित्सक, हेयर सैलून आदि को व्यापार मंडल की सदस्यता नहीं दी जाएगी।
+ There are no comments
Add yours