ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को ‘एजुकेशन हब’ कहा जाता है. क्योंकि, यहां कई बड़े स्कूल हैं जिसमें राजघरानों से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक के बच्चे शिक्षा हासिल करते हैं. ऐसा ही है द दून स्कूल , जहां अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी देखते हैं. लेकिन उनका नम्बर नहीं आता. यहां पढ़ने के लिए ऐसे तो लाखों रुपए सलाना खर्च करना पड़ता है, लेकिन होनहारों को इस स्कूल में निशुल्क भी पढ़ाया जाता है.
द दून स्कूल में होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा हासिल करने का मौका दिया जाता है. इसके लिए बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है. लेकिन उससे पहले एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. स्कूल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 जुलाई को द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जाम 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आवेदन करने के इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट https://www.doonschool.com/dsse/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उसकी फीस सिर्फ ₹100 है.
6 अक्तूबर को मेन एंट्रेंस परीक्षा
इसमें बच्चों की रीजनिंग, अंग्रेजी गणित और केस स्टडीज जैसे विषयों में दक्षता का मूल्यांकन किया जाएगा. वहीं 6 अक्टूबर को मैन एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद बच्चों के इंटरव्यू किए जाएंगे. सफल होने वाले कैंडिडेट्स को स्कूल की तरफ से छात्रवृत्ति राशि 20 से 100 प्रतिशत दी जाएगी. यह स्कूल प्रशासन बच्चों की आर्थिक स्थिति के आधार पर तय करेगा.
इस आयु के छात्र कर सकते हैं आवेदन
मिली जानकारी के मुताबिक, सातवीं कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र 30 सितंबर 2024 तक 11 से 12 साल होनी चाहिए. वहीं, आठवीं कक्षा में एडमिशन पाने के लिए बच्चों की उम्र 12 से 13 साल होनी चाहिए.
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours