लोगों ने युवक के सिर से उतारा आशिकी का भूत, बीच बचाव कराने आए परिजनों की भी जमकर हुई धुनाई, सभी हॉस्पिटल में भर्ती

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: नैनीताल जिले में एक आशिक को लड़की छेड़ना भारी पड़ गया. यहां लोगों ने न सिर्फ किशोर के सिर से आशिकी का भूत उतारा, बल्कि बीच बचाव करने आए किशोर के परिवारवालों की भी जमकर धुनाई की. ये पूरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा पुलिस चौकी इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक अंसारी कॉलोनी में रहने वाला किशोर पास में ही रहने वाली किशोरी को बीते कई दिनों से परेशान कर रहा था. सोमवार को भी किशोर ने किशोरी के घर के पास पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया. किशोर की ये हरकत वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख ली, जिसके बाद उन्होंने किशोर की जमकर पिटाई की.

मामला बढ़ा तो किशोर के परिवार वाले भी मौके पर आ गए. उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास का किया, लेकिन लोगों को गुस्सा सांतवें आसमान पर था और उन्होंने किशोर के घरवालों की भी जमकर छुनाई कर दी. इस दौरान किशोर और उसके घरवालों को कई चोटें आई है, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कर दिया. अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी लोग दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- काशीपुर पहुंची विश्वनाथ जगदीशशिला डोली रथयात्रा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours