देव भाटिया ने किया गुरुकुल का नाम रोशन, उपाध्याय ने दी बधाई

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा: देव भाटिया ने गुरुकुल विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा 94% अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा पास कर 720 में से 680 अंक प्राप्त कर गुरुकुल स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय बधाइ और शुभकामना दी कहा के भाटिया ने माता-पिता की अच्छी संस्कार की वजह से अच्छे संस्कारिक शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र में एक नई मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं।

विशेष कैंप भाग लेने की वजह से बाहर है, उनकी बड़ी बहन गौरी भाटिया जोली ग्राउंड देहरादून से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। इनके पिता दिनेश भाटिया गुरुकुल विद्यालय में प्रबंधक हैं, वहीं उनकी माता श्रीमती रेखा भाटिया प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका हैं।

दिनेश भाटिया कहते हैं, जब 8 अप्रैल 2005 गुरुकुल स्कूल की स्थापना की थी, तो पहले एडमिशन हमारे बेटे देव भाटिया का ही था। इस अवसर पर किच्छा के संभ्रांत लोगों ने घर जाकर बधाइयां दी , जिसमें मुख्य रूप से राजकुमार बजाज अध्यक्ष व्यापार मंडल किच्छा, किसान कांग्रेस के उत्तराखंड महामंत्री महिपाल सिंह बोरा, अनिल अग्रवाल सहित अनेक लोग थे।

ये भी पढ़ें…किच्छा नगला मार्ग क़ो फॉर लेन की मिली स्वीकृति प्रथम चरण की धनराशि हुयी जारी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours