उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के पावर हाउस अब अचानक बंद नहीं होंगे, आयोग ने यूजेवीएनएल से मांगा कैलेंडर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के पावर हाउस अब अचानक या पीक समय में बंद नहीं होंगे। इसके रख-रखाव कार्य के लिए शटडाउन को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने कैलेंडर बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि उसी हिसाब से यूपीसीएल पहले से बिजली का इंतजाम कर सके।

दरअसल, हाल में ही यूजेवीएनएल और यूपीसीएल ने आपस में मशविरा करके यमुना वैली के पावर हाउस रख-रखाव व अन्य कार्यों के लिए कुछ दिन बंद रखे। जिससे यूपीसीएल पर लोड बढ़ गया। नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि हाइड्रो पावर में काम करने वाले यूजेवीएनएल का वर्तमान में कोई वार्षिक बंदी कैलेंडर नहीं है।

निगम पर बढ़ता जा रहा वित्तीय बोझ

यूजेवीएनएल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वह जनवरी से दिसंबर तक का शटडाउन प्लान आयोग के सामने पेश करे। जिससे उसी हिसाब से बिजली का इंतजाम किया जा सके। यूपीसीएल को भी आयोग ने नोटिस जारी करते हुए लांग टर्म और मीडियम टर्म की बिजली खरीद न होने पर जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यूपीसीएल की ओर से बिजली खरीद के शॉर्ट प्रस्ताव आ रहे हैं, जिससे निगम पर वित्तीय बोझ बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें..उत्तराखंड हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर राजनीति: कांग्रेस का भाजपा पर निशाना; कहा- कुमाऊं-गढ़वाल के बीच दंगल करा रही बीजेपी

हालांकि यूपीसीएल प्रबंधन का कहना है कि मीडियम टर्म बिजली खरीद का टेंडर निकालने के बावजूद कोई कंपनी आने को तैयार नहीं हुई। आयोग ने पिटकुल से भी जवाब मांगा है। नीरज सती का कहना है कि तीनों निगमों को आपस में समन्वय बनाते हुए काम करना होगा, तभी बिजली किल्लत के इस दौर में आपूर्ति बेहतर हो सकेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours