
ख़बर रफ़्तार, संभल: कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक ने छह वर्ष पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। युवती के स्वजन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवक के स्वजन से इसकी शिकायत की। जिसके बाद दोनों पक्षों ने उनका निकाह कराने का फैसला कर लिया।
एक मुहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह वर्ष पूर्व पड़ोसी युवक का उसके घर आना जाना था। ऐसे में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।
घर बुलाकर दुष्कर्म किया
आरोप है कि इस दौरान अपने घर बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। ऐसे में युवक फिर से अपने घर बुलाने की जिद करने लगा। मना करने पर उसने वीडियो दिखाकर उसे इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी दी। जिसके बाद युवक ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने यह बात अपने स्वजन को बताई।
समझाैता करने पर निकाह के लिए हुआ था राजी
स्वजन युवती को लेकर युवक के घर पहुंचे और इसकी शिकायत की। ऐसे में बदनामी के डर से दोनों पक्षों में उनके निकाह करने का समझौता हो गया। काफी महीने बीतने के बाद भी जब वह निकाह के लिए टालमटोल करते रहे। आराेप है कि 12 मई को युवक व उसके स्वजन घर आए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ेंः- किसान 10 दिन में शंभू से हटाएं धरना, नहीं तो करेंगे पंजाब बंद; व्यापारियों ने दी चेतावनी
पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ही चौधरी सराय हाल निवासी वसीम, उसकी मां फहमीदा और भाई शारिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं कोतवाल पवन कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें मुख्य आरोपित वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
You May Also Like
More From Author

किसान 10 दिन में शंभू से हटाएं धरना, नहीं तो करेंगे पंजाब बंद; व्यापारियों ने दी चेतावनी

+ There are no comments
Add yours