नैनीताल: आज और कल बदला रहेगा रूट, इस रोड पर सुबह दस से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगे भारी वाहन, जानें नया प्लान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: वीकेंड पर पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। यह प्लान शनिवार और रविवार को नैनीताल या भीमताल की ओर जाने वाले पर्यटकों, आमजन और वाहन चालकों के लिए प्रभावी रहेगा। एसएसपी पीएस मीणा ने बताया कि वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी से आने वाले पर्यटक वाहनों को गौलापार स्टेडियम में पार्क किया जाएगा। वहां से शटल सेवा से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

ये पढ़ें- श्रीनगर गढ़वाल: घर से दो सौ मी दूर झाड़ियों में मिला मासूम का शव, मां के सामने उठाकर ले गया था गुलदार

ऐसा रहेगा रूट

■ बरेली रोड से नैनीताल या भीमताल की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से गंतव्य के लिए जाएंगे।

■ रामपुर रोड से नैनीताल या भीमताल की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोला बाईपास फिर नारीमन तिराहे से जाएंगे।

■ कालाढूंगी रोड से नैनीताल या भीमताल की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल या लालडांठ तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से जाएंगे।

■ शनिवार और रविवार को नैनीताल और भीमताल रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours