
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को आईपीएल 2024 की नीलामी में 14 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था। मिचेल ने टीम को अभी तक कुछ खास फायदा तो पहुंचाया नहीं है बल्कि उल्टा टीम के फैन का अच्छा-खासा का नुकसान कर दिया।
मिचेल बाउंड्री के पास पुल शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे थे. बाउंड्री के पास नेट लगा था जिससे गेंद टकराकर वहीं रुक रही थी। वहीं पास में दर्शक बैठे थे. जिसमें से कुछ चेन्नई के फैन थे. ऐसा ही एक चेन्नई का फैन मिचेल का प्रैक्टिस करते हुए वीडियो बना रहा था. इतने में मिचेल का एक शॉट नेट के ऊपर से आया और इस फैन के फोन पर जा लगा। इसके बाद गेंद फैन को भी लगी। गेंद लगने के कारण फैन का फोन गिर पड़ा और गेंद लगने के कारण फैन दर्द से कराहने लगा।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन का जो फोन टूटा है वो आईफोन है। मिचेल ने इसकी भरपाई करने की कोशिश की और इस फैन को अपने ग्लव्स तोहफे में दे दिए।
प्रदर्शन से किया निराश
मिचेल ने इस सीजन चेन्नई के लिए अभी तक 10 मैच खेले हैं और सिर्फ 229 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है। जाहिर है, चेन्नई ने मिचेल से जिस तूफानी खेल की उम्मीद की थी वो वह दिखा नहीं पाए हैं. अभी और मैच बाकी हैं और चेन्नई उम्मीद करेगी कि मिचेल अपने रंग में लौटें।
+ There are no comments
Add yours