ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा तीसरी फिल्म रुसलान के साथ बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। एक्टर अब तक लवयात्री और अंतिम द फाइनल ट्रूथ में नजर आ चुके हैं। ये दोनों फिल्में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी थीं। वहीं, रुसलान के साथ आयुष शर्मा ने पहली बार भाईजान के बैनर से बाहर काम किया है। हालांकि, ये फिल्म भी बिजनेस करने के लिए तरस रही है।
बिजनेस ने किया निराश
रुसलान बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से संघर्ष कर रही है। करोड़ों के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही निराशाजनक बिजनेस किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रुसलान ने ओपनिंग डे पर लगभग 60 लाख कमाए। वहीं, दूसरे दिन बिजनेस बढ़कर 80 लाख और तीसरे दिन 90 लाख पहुंच गया।
मंडे टेस्ट में लगा झटका
रुसलान ने वीकेंड पर बात संभालने की पूरी कोशिश की। हालांकि, मंडे टेस्ट में मामला बिगड़ गया। पहले सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 40 लाख कमाए। इसके बाद मंगलवार को कमाई 55 लाख और बुधवार को 45 रही। अब रुसलान के लेटेस्ट कलेक्शन की ओर नजर डाले, तो रिपोर्ट परेशान करने वाली है।
8 दिनों में किया कितना बिजनेस
रुसलान के बिजनेस में गुरुवार को एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। 2 मई को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 30 लाख कमाए। वहीं, शुक्रवार को बिजनेस घटकर 20 लाख हो गया। इसके साथ ही रिलीज के 8 दिनों में आयुष शर्मा की रुसलान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4.02 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें- घर में मंदिर स्थापित करने से पहले जान लें ये वास्तु नियम, नहीं लगेगी बुरी नजर
फिल्म की स्टार कास्ट
आयुष शर्मा की रुसलान का डायरेक्शन करण ललित बुटानी ने किया है। स्टार कास्ट की बात करें, तो सुश्री श्रेया मिश्रा, विद्या मालवडे, नवाब शाह, जगपति बाबू जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
+ There are no comments
Add yours