रुड़की में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल कलियर पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज है.

दो युवक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार: बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पिरान कलियर थाना पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम अवैध असलहा और हथियार की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही थी, इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक अवैध असलहा लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद टीम ने दोनों युवकों की घेराबंदी की और गुर्जर डेरा धनौरी नहर पटरी लोहे के पुल किनारे से गिरफ्तार किया.

आरोपियों ने पूछताछ में उगले कई राज: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले लंबे समय से अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे हैं. उनका नाम साहिल और आसिफ है. आरोपियों ने पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी बताएं हैं. वहीं, सामने आए नामों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

पिरान कलियर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल: वहीं, पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य नामों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर के दिव्यांशु ने संघर्ष से पाई सफलता, सेना में बनेगा लैफ्टिनेंट, परिजनों के खिले चेहरे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours