ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत रिजल्ट घोषित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
इस साल के टॉपर्स के नाम
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। हाई स्कूल में प्रियांशी रावत ने 100 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है।
यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित
यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं।
बोर्ड कार्यालय में पहुंचे अधिकारी
बोर्ड कार्यालय में पहुंचे माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह व सचिव वीपी सिमल्टी
एसएमएस के माध्यम से कैसे करें चेक
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।
1. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK10 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजे दें।
2. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK12 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें
परिणाम देखने के लिए वेबसाइटें
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए, इन वेबसाइटों पर जाएं-
1. ubse.uk.gov.in
2. uaresults.nic.in
ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप फॉलो करें।
1. आधिकारिक वेबसाइट – ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना पंजीकरण नंबर, रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि दर्ज करें।
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
टॉपर्स के नाम
पिछले साल, जसपुर की तन्नू चौहान ने यूबीएसई 12वीं के रिजल्ट में टॉप किया था। वहीं, उत्तरकाशी की हिमानी और सितारगंज के राज मिश्रा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। हाईस्कूल की बात की जाए तो टिहरी गढ़वाल के शुशांत चंद्रवंशी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनकर उभरे थे।
+ There are no comments
Add yours