
ख़बर रफ़्तार, बरनाला: पंजाब की लोकसभा सीट संगरूर (Lok Sabha Seat Sangrur) से कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Khaira) बरनाला में गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे। यहां खेहरा ने दैनिक जागरण से बातचीत की। उन्होंने कहा कि संगरूर के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) खुद आकर सुखपाल खेहरा के लिए प्रचार करेंगे।
अनाज मंडी बरनाला में गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल सिंह खेहरा ने कहा कि मंडियों में किसान व आढ़ति परेशान हो रहे हैं किसानों की गेंहू मंडियों में भगवान भरोसे पड़ी है,जबकि एक दो दिन वर्षा,आंधी जैसा मौसम होने के आसार हैं।
खेहरा ने किसानों की समस्याएं सुनी
इस अवसर पर उनके साथ आढ़तिया एसोसिएशन बरनाला के प्रधान दर्शन सिंह संघेड़ा, कांग्रेस के हलका प्रभारी मनीश बांसल,जिला प्रधान कुलदीप सिंह काला ढ़िल्लों, बलदेव भुच्चर,सूरत सिंह बाजवा व अन्य एसोसिएशन के वरिष्ठ आढ़तिए सदस्य उपस्थित थे। खेहरा ने मंडी में आढ़तियों व किसानों की समस्याएं सुन कर मौके पर ही उच्च अधिकारियों को को मोबाइल पर समस्याओं का हल करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: तीन दिन से धधक रहे चल्थी और बाराकूना के जंगल, बढ़ी विभाग की परेशानी
मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कैशियर विवेक सिंगला, सतीश चीमा, पवन अरोड़ा, प्यारा लाल रायसरिया, सुदर्शन गर्ग, गगन चीमा, अमरजीत कालेके, सुभाष कांसल, यशपाल, जतिंदर जेके, जीवन कालेके, नवीन सिंगला केएसबी, संजीव ठीकरीवाला, जिम्मी आदि मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours