ख़बर रफ़्तार, देहरादून : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर भूमाफिया की गिद्ध दृष्टि तो लंबे समय से है, लेकिन बीते एक माह से आचार संहिता के दौरान दबे पांव सरकारी जमीनों पर कब्जा किए जाने की शिकायतें ज्यादा मिल रही हैं।
अब बीते माह आचार संहिता लागू होने के बाद नगर निगम की अतिक्रमण पर कार्रवाई सुस्त पड़ गई। इसका फायदा उठाते हुए यहां अतिक्रमणकारियों ने निगम का बोर्ड उखाड़कर फेंक दिया और दोबारा कब्जा कर लिया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारी ने उक्त जगह के साथ ही आसपास की खाली जमीन पर कब्जा करते हुए पक्का निर्माण शुरू कर दिया है।
इसकी शिकायत लेकर शास्त्री नगर निवासी कुछ लोग नगर निगम पहुंच गए। नगर निगम के भूमि अधीक्षक राहुल कैंथोला से उन्होंने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त को भी शिकायत भेजते हुए अतिक्रमण तोड़कर नगर निगम के स्वामित्व का बोर्ड लगाने की मांग की है।
भूमि अधीक्षक राहुल कैंथोला का कहना है कि शास्त्री नगर और इंदिरा कालोनी खाले के पास कई साल के पेड़ हैं। वहां पर कुछ अन्य विभागों की भूमि भी है। अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद निगम अपनी भूमि की पैमाइश कर तारबाड़ करेगा।

+ There are no comments
Add yours