
ख़बर रफ़्तार, कनीना: कनीना पावर हाउस के समक्ष नरेश ज्वेलर्स की दुकान पर बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये और आभूषण की मंजूषा की चाबी मांगी। चाबी न देने की सूरत में पहले तो दुकानदार की गर्दन पर बट जड़ दी बाद में दो गोली चलाई, लेकिन ज्वेलर्स बच निकला।
मिली जानकारी अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आये। दो दुकान में घुस गये तथा तीसरी बाइक पर बैठा रहा। तभी लक्ष्मण एवं मंजू किसी काम से दुकान पर आये थे। ज्यों ही लक्ष्मण बाहर निकलने लगा अज्ञात लुटेरों ने उसे धक्का देकर अंदर कर दिया। उसे खड़े रहने का आदेश दिया। लाकर की चाबी मांगी किंतु न देने की सूरत में एक गोली छत की ओर चला दी।
एक ओर दुकान के सामने पावर हाउस है जहां हनुमान जन्मोत्सव को लेकर 23 अप्रैल के बड़े भंडारे की तैयारियां चल रही है। ऐसे में अज्ञात नकाबपोशों की लूट की घटना को लेकर सभी सकते हैं। इस प्रकार जान भी बच गया है तथा माल भी बच गया है। पुलिस मौके पर सघन जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड के इस ग्राम प्रधान के नाम एक बड़ी उपलब्धि, 27 को नेपाल में मिलेगा सम्मान; अन्य राज्यों में भी होते आए हैं सम्मानित
+ There are no comments
Add yours