ख़बर रफ़्तार, प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद ने अपने बाहुबल से नजूल व अन्य सरकारी विभाग की जमीनों पर कब्जा करके कई स्थानों पर आलीशान मकान और शापिंग माल का निर्माण कराया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कुछ निर्माण को ढहाया जा चुका है, कुछ पर ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया जा चुका है।
सिविल लाइंस में भी माफिया अतीक अहमद ने 20 करोड़ रुपये से अधिक कीमती नजूल की जमीन पर अवैध निर्माण कर मकान बना लिया था। पीडीए से मानचित्र पास कराए बिना तैयार किए गए इस अवैध निर्माण को जल्द ही ढहाया जाएगा। पीडीए की ओर से ध्वस्तीकरण के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में छह अप्रैल को ध्वस्तीकरण को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
माफिया अतीक अहमद ने सिविल लाइंस में नजूल संख्या 57 1/2 सी सिविल स्टेशन बंगला नंबर 2 नया 14 महात्मा गांधी मार्ग पर चार वर्ष पहले निर्माण कराया था। पीडीए की ओर से छह अगस्त 2020 को अवैध निर्माण के विरुद्ध कारण बताने और कार्य बंद कराने का नोटिस भेजा गया था।
इसके बावजूद निर्माण कर लिया गया। जोनल अधिकारी संजीव उपाध्याय ने बताया कि कितने क्षेत्रफल में नजूल की जमीन पर कब्जा हुआ है। इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन करोड़ों रुपये जमीन की कीमत है। जल्द ही इस जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहाया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours