पलटते हुए नीम के पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन लोगों की मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बाराबंकी: बलरामपुर जिले से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जा रही तेज रफ्तार कार बृहस्पतिवार को करीब 11:00 बजे लखनऊ अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी के निकट पलटते हुए पेट से टकरा गई । इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक आंशिक रूप से घायल है।

सीओ सिटी जगत कनौजिया के अनुसार बलरामपुर जिले के दो युवक सऊदी अरब जा रहे थे। जबकि कार एक तीसरा युवक कार चल रहा था। इन तीनों से रास्ते में एक चौथे युवक ने लिफ्ट ली। लखनऊ अयोध्या हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र में हैदरगढ़ ओवरब्रिज के 100 मीटर पहले अचानक कार लहराई और हाईवे किनारे पलटते हुए नीम के पेड़ से जा टकराई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर से तीन शव निकाले हैं। लिफ्ट लेने वाला युवक जमसेद हल्का घायल हुआ है। उसी ने इन तीनों युवकों के लखनऊ जाने और दो के सऊदी अरब जाने की बात बताई। कार के नंबर के अनुसार मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें…यूट्यूबर को वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार, झूठा दावा करने का लगा आरोप

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours