
ख़बर रफ़्तार, प्रयागराज: माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की हत्या आज ही के दिन 15 अप्रैल 2023 को हत्या हुई थी। इसके बाद दोनों को कालिंदीपुरम के कब्रिस्तान में दफनाया गया था। यहां सादे ड्रेस में पुलिस तैनात की गई है। इसके साथ ही इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
माफिया के चकिया स्थित ढहाए गए मकान के आसपास सन्नाटा छाया हुआ है। 15 अप्रैल 2023 की रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि अतीक और अशरफ की बीवी और अतीक के बेटे कब्रिस्तान पहुंच सकते हैं। इसी आधार पर पुलिस तैनात की गई है। 15 अप्रैल 2023 की रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
+ There are no comments
Add yours