गेहूं के खेत मे छिपा था गुलदार, दो किसानों पर किया हमला; रेस्क्यू के दौरा डिप्टी रेंजर को किया घायल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बिजनौर: गाजीपुर हिदायत उर्फ गढीवान के जंगल में काम कर रहे दो किसानों पर गुलदार ने हमला कर घायल किया और गेहूं के खेत में जा छिपा। पुलिस व वन विभाग ने खेत के चारों ओर जाल लगाकर किसी तरह गुलदार को उसमें फंसा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग नजीबाबाद के डिप्टी रेंजर हरगोविंद पर हमला कर घायल कर दिया।

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गाजीपुर हिदायत उर्फ गढीवान निवासी राजकुमार 19 वर्ष पुत्र राकेश कुमार गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने खेत में काम कर रहा था। किसान पर काम करते समय गुलदार ने हमला कर दिया। राजकुमार के शोर मचाने पर आसपास में काम कर रहे लोग उसकी और दौड़ पड़े तो गुलदार वहा से दूसरी तरफ भाग गया।
गुलदार ने किया किसान पर हमला

भागते समय प्रीतम के गन्ने के खेत से निकलकर गुलदार ने गढीवान निवासी 35 वर्षीय सोनू पर हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले मामूली रूप से घायल दोनों किसानों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर ले गए। ग्रामीणों ने जंगल में गुलदार होने की सूचना वन विभाग में पुलिस को दी।

वन विभाग की टीम पहुंची

सूचना पर वन विभाग नजीबाबाद के डिप्टी डेंजर हरगोविंद गोविंद व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात रविंद्र वशिष्ठ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से गुलदार को मगन सिंह के गेहूं के खेत में घेर लिया।

डिप्टी रेंजर पर गुलदार ने किया हमला

वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर गुलदार को पकड़ लिया। गुलदार ने जाल में फंसते समय डिप्टी रेंजर हरगोविंद पर भी हमला कर दिया। जिसमें डिप्टी रेंजर भी घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी नजीबाबाद लाया गया। वन विभाग की टीम पकड़े गए गुलदार को अपने साथ ले गई है।

ये भी पढ़ें…खाली घर-आंगन, जंगल बने खेत-खलिहान; वीरान हो चुके गांव पूछ रहे एक ही सवाल- क्या हम भी होंगे आबाद

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours