बिहार एनएमएमएस एग्जाम का रिजल्ट हुआ घोषित, मोहन कुमार ने किया टॉप

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग बिहार द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप स्कीम (NMMS) 2024 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। विभाग की ओर से इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से SCERT Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, एग्जाम डेट एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। रिजल्ट के साथ ही एससीईआरटी की ओर से मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • बिहार एनएमएमएस रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एग्जामिनेशन रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पोर्टल पर रोल नंबर, एग्जाम डेट और दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के साथ ही पीडीएफ के रूप में छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गयी है। मेरिट लिस्ट में रोल नंबर, छात्र का नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, स्कूल का पता, MAT स्कोर, SAT स्कोर आदि विवरण शामिल होंगे।

फाइनल आंसर की एवं टॉपर्स के नाम भी जारी

रिजल्ट जारी होने के साथ ही एससीईआरटी बिहार की ओर से फाइनल आंसर की के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गयी है। इस परीक्षा में मोहन कुमार ने प्रथम, इशांत ने द्वितीय, दुर्गेश कुमार कर्ण ने तृतीय, आरुषि सुमन ने चतुर्थ एवं पूजा कुमार ने पंचम स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें- ‘यकीनन ये मेरा आखिरी IPL’, Dinesh Karthik ने की पुष्टि; इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान को मजाक-मजाक में लताड़ा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours