बदायूं : चूरन समझकर चाट गए जहरीला पदार्थ, चार बच्चे बेहोश, अस्पताल में भर्ती

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बदायूं : बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह चार बच्चों ने चूरन समझकर जहरीला पदार्थ चाट लिया, जिससे चारों बच्चे बेहोश हो गए। इससे उनके परिवारों में खलबली मच गई। उन्हें तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला रविवार दोपहर करीब 12:00 का बताया गया है। कस्बा धुरेकी निवासी राकेश के घर में रविवार दोपहर कुठिया से गेहूं निकाले गए थे। उन गेहूं में घुन मारने वाली जहरीली दवा की पुड़िया पड़ी थी। उस दौरान राकेश की बेटी संध्या (3), बेटा रामा (2) और पड़ोसी सईद अहमद का बेटा जैद (4) व बेटी अनाविया (2) वहीं खेल रहे थे। गेहूं निकालने के दौरान उनके हाथ में जहरीले पदार्थ की पुड़िया आ गई।

बच्चे उसे खेल-खेल में उठा ले गए और उन्होंने चूरन समझ कर चाट लिया। जब कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ी। परिवार वाले उन्हें देखकर हैरान रह गए। वह सभी बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours