ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूविर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG 2024) का आयोजन देशभर में 11 से 23 एवं 27-28 मार्च 2024 को आयोजित किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गयी है। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी की गई है।
- सीयूईटी पीजी आंसर की डाउनलोड के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद View/ Challenge Answer Key लिंक पर क्लिक करके आपको आंसर की डाउनलोड कर लेना है।
- अब आप अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें।
7 अप्रैल तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
अगर आप उत्तर कुंजी में दर्ज किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो इसके लिए आप लॉग इन में जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति कल तक यानी 7 अप्रैल 2024 रात 11 बजे तक दर्ज की जा सकती है। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
सीयूईटी पीजी 2024 से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार cuet-pg@nta.ac.in. पर ईमेल के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

+ There are no comments
Add yours