नवरात्र को लेकर लोगों में दिखा खासा उत्साह, सजने लगे बाजार; व्रत संबंधी खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, कासगंज : चैत्र नवरात्र नौ अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। इसको लेकर बाजारों और घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, मंदिरों में भी रंगाई-पुताई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। व्रत रखने वाले लोगों के लिए खाद्य सामग्री बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ ही मांग भी बढ़ रही है।

प्रति वर्ष होली के त्योहार के बाद चैत्र नवरात्र शुरू हो जाते हैं। नौ अप्रैल को पहला नवरात्र है। नगर की देवी चामुंडा मंदिर, छोटी चामुंडा मंदिर, शीतला माता मंदिर, काली माता मंदिर, हुल्का माता मंदिर के साथ ही नदरई गेट स्थित दुर्गा देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, प्रभुपार्क स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में तैयारियां जारी हैं। यहां पर रंगाई-पुताई और सफाई का कार्य किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर नवरात्र को लेकर बाजार सज गए हैं। पूजा और फलहार के सामान की खरीदारी की जा रही है। बाजारों में जगह-जगह दुकानें माता रानी की चुनरी और पोशाकों से भरी पड़ी है। व्रत के लिए सिंघाड़े और कुट्टू के आटा की भी बिक्री ने जोर पकड़ा है। नवसंवत्सर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। लोग अपने घरों और मंदिरों की साफ-सफाई में जुट गए हैं।

बाजारों में रंगाई-पुताई के सामान की भी बिक्री में तेजी हो गई है। मंगलवार से नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु नौ दिन का व्रत रखेंगे जबकि कुछ श्रद्धालु पहल व्रत रखकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। फलहार करने वालों के लिए भी फल सहित अन्य खाद्य सामग्री की बाजार खूब आवक है।

दुकानों पर बढ़ी पोशाकों की मांग

चैत्र नवरात्र को देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही तैयारियां करते हुए दुकानों पर सामान सजा लिया है। दुकानों के बाहर लटकी माता रानी की चुनरी, पोशाक और अन्य सामान ग्राहकों को अपनी ओर आर्कषित कर रहा है। मुकुट, माला, मूर्ति और तस्वीर आदि की खरीदारी की जा रही है। सोरों गेट, सहावर गेट, नदरई गेट, बिलराम गेट, रेलवे रोड सहित अन्य बाजारों में भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

सामान किलोग्राम में

लौंग 1200-1400
कपूर 700-1000
सामग्री 200-250
सिंघाड़ा 100-110
सिंघाड़े का आटा 150-160
कुट्टू का आटा 120-140
बतासे 80-90
मखाने 1000-1050

चैत्र नवरात्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। चामुंडा मंदिर पर नौ दिनों तक मेले जैसा माहौल रहेगा। अंतिम नवरात्र के दिन श्रद्धालु अपना व्रत संपन्न करेंगे। मंदिर पर बड़ा मेला आयोजित होगा। जिसमें आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे। हर साल की तरह श्रद्धालुओं की संख्या भी सैंकड़ों में होगी। मंदिर की कमेटी पूजा आदि के प्रबंध में जुट गई है।– अनेकपाल सिंह, पुजारी

नवरात्र के दौरान व्रत धारण करने वाले श्रद्धालुओं की खान-पान की सामग्री की कीमत पिछले वर्षों से लगभग बराबर ही है। कुट्टू, सिंघाड़े, मखाने की कीमतों में कोई खास अंतर नहीं हैं। कुछ खाद्य सामग्री ऐसी है जिसकी मांग के अनुसार कीमत बढ़ती है। फल, खोआ की मिठाई की कीमतें भी सामान्य हैं। मांग बढ़ रही है। श्रद्धालु खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें…पीएम मोदी के हेलीपैड स्थल के निकट उड़ा रहा था ड्रोन, जब आनन-फानन में पहुंची पुलिस तो पता चली ये बात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours