ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: नरेला सेक्टर-ए-5 के सामने कार व एक मालवाहक वाहन के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। काफी तेज टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार तीन लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के ही एक अस्पताल लेकर गए। जहां एक युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जबकि दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। माल वाहक वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

+ There are no comments
Add yours