ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव में बनाए गए मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्ट्रांग रूम की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर रखने के लिए पर्याप्त सीसीटीवी लगाकर उसका कंट्रोल रूम स्थापित करें।
बृहस्पतिवार को बगवाड़ा मंडी में बने मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कहा कि सभी व्यवस्था चाक चौबंद कर ली जाएं। स्ट्रांग रूम की सभी खिड़कियां बंद और विद्युत व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। नोडल पुलिस को ईवीएम कंट्रोल रूम की मानक के तहत सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा। कहा कि मतगणना स्थल पर विधानसभावार मतदान सामग्री वितरित होगी। मतदान के बाद मतदान सामग्री एवं ईवीएम जमा करने के लिए बेरिकेडिंग भी करें, ताकि मतदान कार्मिकों को असुविधा न हो। हर विधानसभा का साइन बोर्ड और पूछताछ सहायता केंद्र बनाएं।
मतगणना दिवस पर मीडिया सेंटर के लिए स्थान चिह्नित कर पर्याप्त कुर्सी, टेबल एवं एलईडी आदि की व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने विद्युत व जलसंस्थान के ईई को बिजली व पानी की समुचित सुविधा रखने के निर्देश दिए। वहां सीडीओ मनीष कुमार, नोडल पुलिस चंद्रशेखर घोड़के, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल बेरिकेडिंग राजेंद्र प्रसाद, एआरटीओ निखिल आदि थे।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours