ख़बर रफ़्तार, बरेली: दहेज उत्पीड़न से तंग आकर सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पिता के शिकायती पत्र पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपित जवान अभिनव तिवारी के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी लिखकर हिरासत में ले लिया।
इज्जतनगर पुलिस के अनुसार, सुधीर कुमार त्रिवेदी बदायूं के उझानी कस्बे के निवासी हैं। साल 2020 में उन्होंने बेटी अंजलि की शादी सिल्वर स्टेट कालोनी निवासी अभिनव तिवारी के साथ की थी। अभिनव सीआरपीएफ में सिपाही हैं। उनकी तैनाती राजस्थान के अजमेर में है।
कुछ दिन पहले ही एक वह माह के अवकाश पर घर आए। किसी बात को लेकर बुधवार को दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद अंजलि ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि अंजलि के पिता ने अभिनव पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। उसी आधार पर प्राथमिकी लिखकर जवान को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours