खबर रफ़्तार,रुद्रपुर :रुद्रपुर जिले के विकास खंडों में गठित स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड के लिए 13,70,000 व कलस्टर स्तरीय संगठनों को सीआईएफ के लिए तीन करोड़ 61,50,000 हजार की राशि प्राप्त हुई है। सीडीओ विशाल मिश्रा ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने बताया कि जसपुर में 155 स्वयं सहायता समूहों व आठ ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। रिवाल्विंग फंड के लिए 66 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाइन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। काशीपुर में 126 स्वयं सहायता समूहों व सात ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। रिवाल्विंग फंड के लिए 62 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाइन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।बाजपुर में 108 स्वयं सहायता समूहों व दो ग्राम संगठनों के गठन के साथ रिवाल्विंग फंड के लिए 55 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाइन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। गदरपुर में 158 स्वयं सहायता समूहों व चार ग्राम संगठनों के गठन के साथ रिवाल्विंग फंड के लिए 135 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाइन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। रुद्रपुर में 22 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड के लिए एक लाख 70 हजार की राशि अवमुक्त की जा चुकी है। रिवाल्विंग फंड के लिए 41 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाइन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सितारगंज में 109 स्वयं सहायता समूहों व छह ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है। रिवाल्विंग फंड के लिए 35 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाइन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। खटीमा में 130 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। रिवाल्विंग फंड के लिए 26 स्वयं सहायता समूहों के ऑनलाइन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूह गठन, ग्राम संगठन व सीएलएफ गठन के लिए कार्ययोजना बनाते हुए अवशेष लक्ष्यों को दिसंबर तक पूरा करें। वहां परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी आदि थे।
एसएचजी को 13 लाख और सीआईएफ को साढ़े तीन करोड़ मिले
You May Also Like
More From Author
फर्जी ऑडिशन का जाल: बच्चों को बंधक बनाकर रखा, आरोपी गिरफ्तार
October 30, 2025
MP: दो दिन तक बंधक बनाकर शोषण, पुलिस ने मामले में की जांच शुरू
October 30, 2025

+ There are no comments
Add yours