
गुरबख्श सिंह, नानकमत्ता: धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अस्थियां शनिवार को पवित्र बाऊली साहिब में विसर्जित कर दी गई। सेवादारों एवं सिख संगत ने पवित्र स्थान बाऊली साहिब में अरदास के बाद अस्थियां भी विसर्जित किए। विसर्जन के दौरान सिख संगत भावुक हो गई।
दिल्ली से पहुंचे बाबा बचन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह, बाबा श्याम सिंह, बाबा गुरजंट सिंह, बाबा कश्मीर सिंह, रणजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, दिलबाग सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, दारा सिंह नरवैल सिंह संधू आदि संगत इस दौरान मौजूद थी।
+ There are no comments
Add yours