करीना-करिश्मा ने विजय वर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: विजय वर्मा बॉलीवुड के बेहतरीन और टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज 2’, ‘जाने जान’ समेत कई फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। आज 29 मार्च को अभिनेता अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनको कपूर सिस्टर्स करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने जन्मदिन की बधाई दी है।

बेबो ने लिखा खास नोट

शुक्रवार को अभिनेता के जन्मदिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर विजय वर्मा को बर्थडे विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की और खास नोट भी लिखा। करीना ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे विजय वर्मा, आप अपनी आने वाली फिल्मों में डांस करते रहें। बिग्गेस्ट हग लव यू”।

इसके जवाब में विजय ने भी इस पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर किया और लिखा कि आप ही मुझे अपनी धुनों पर डांस करवा सकती हैं बेबो थैंक्यू।

करिश्मा कपूर ने ऐसे किया विश

करिश्मा कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर विजय वर्मा के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि हैप्पीएस्ट बर्थडे टू द स्वीटेस्ट। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा बधाई के लिए धन्यवाद और सनग्लासेस के लिए भी लोलो।

इनके अलावा विजय वर्मा को दीया मिर्जा, जयदीप अहलावत, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई स्टार्स ने उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी।

विजय वर्मा का वर्क फ्रंट

अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया था। यह मूवी होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी है। जिसे 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस मूवी में उनके अलावा करिश्मा कपूर, संजय कपूर, सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें:बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: कातिल नौ दिन तक काल बनकर घूमते रहे नहीं लगी भनक, गुरुद्वारा में ही लिया था कमरा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours