अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप ने किया नामांकन, विपक्षी उम्मीदवार पर साधा निशाना

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने बुधवार को नामांकन कराया। कांग्रेस प्रत्याशी टम्टा बुधवार को अपराह्न 12 बजे समर्थकों से साथ कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रदीप टम्टा ने कहा कि विपक्षी सांसद ने 10 वर्षों में अल्मोड़ा संसदीय सीट की सुध नहीं ली। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है। जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में दिखेगा। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी।
ये लोग रहे मौजूद

यहां प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज तिवारी, विधायक हरीश धामी, ललित फर्स्वाण, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

चौथी बार अल्मोड़ा सीट पर होंगे आमने-सामने

अब 2024 के चुनाव में लगातार चौथी बार अजय टम्टा और प्रदीप टम्टा अल्मोड़ा संसदीय सीट पर दोनों एक बार फिर आमने-सामने होंगे। उम्मीद है कि दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। कार्यकर्ता करते रहे नए चेहरे का इंतजार इस बार भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता चेहरे बदलने की डिमांड कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए शीर्ष नेतृत्व तक गुहार लगाई। लेकिन परिणाम कार्यकर्ताओं के अनुरूप नहीं आए। शीर्ष नेतृत्व ने फिर से दोनों दिग्गजों पर ही अपनी मुहर लगाई।

यह भी पढ़ें:- अगले महीने जारी होंगे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे, फरवरी में हुई थी परीक्षाएं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours