ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: रणदीप हुड्डा और बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की जोड़ी पहली बार फैंस को फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में देखने को मिली। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने दिन रात जमकर मेहनत की।
मंगलवार को स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने किया इतना कलेक्शन
स्वातंत्र्यवीर सावरकर बीते हफ्ते 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुणाल खेमू की कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव’ एक्सप्रेस से टकराई थी। रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन पर 1 करोड़ से ओपनिंग की थी। शनिवार और रविवार को ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली।
सोमवार को जब फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़ से ऊपर पहुंचा, तो मेकर्स ने राहत की सांस भरी। हालांकि, अन्य फिल्मों की तरह स्वातंत्र्य वीर सावरकर के कलेक्शन पर भी वर्किंग डेज का असर साफ तौर पर दिखा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी ने मंगलवार को तकरीबन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.05 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रणदीप-अंकिता की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल चल रही है, लेकिन ये मूवी रेस में बनी हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने अब तक टोटल 9.2 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जबकि दुनियाभर में इस मूवी ने 12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
आपको बता दें कि मूवी में क्रंदीप हुड्डा ने जहां विनायक दामोदर सावरकर का किरदार अदा किया है, तो वहीं अंकिता लोखंडे ने फिल्म में यमुनाबाई सावरकर का किरदार अदा किया है।
+ There are no comments
Add yours