ख़बर रफ़्तार, नानकमत्ता: भारत विकास परिषद शाखा की और से प्रथम बार भव्य फूलों की होली महोत्सव जगदम्बा मंदिर परिसर मनाया गया । इस उत्सव पर पीलीभीत के कलाकारों की राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी ने भक्तो का मन मोह लिया। सभी भक्तो ने राधा कृष्ण की जोड़ी के साथ फूलो की होली साथ भरपूर नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया।
सैकड़ो की तादाद में भक्त मौजूद थे इस अवसर पर प्रोग्राम संयोजक उमेश अग्रवाल, अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सचिव संजय जैन मुकेश गोयल , मदन अग्रवाल दिनेश अग्रवाल ,के बी गोयल , डा सुरेश गुप्ता , पंडित जगप्रवेश वत्स , शीलू सक्सेना , लता अग्रवाल , संजीता अग्रवाल , श्वेता अग्रवाल , सुनीता जैन , अलका अग्रवाल , मीनाक्षी मिश्रा, अंजली थापा, मानसी गर्ग आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours