ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: एनआइसीएल एओ फेज 1 प्रीलिम्स में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट कैडरों में कुल 274 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण (Phase 1) में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कंपनी द्वारा एओ प्रीमिल्स के नतीजे (NICL AO Prelims Result 2024) मंगलवार, 26 मार्च को घोषित किए गए। इसके साथ ही NICL ने फेज में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण फेज 2 (मेंस) में सम्मिलित होने के लिए क्वालिफाई किए कैंडिडेट्स के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं।
NICL AO Prelims Result 2024: ऐसे देखें अपना रोल नंबर
ऐसे में जो उम्मीदवार NICL द्वारा 4 मार्च 2024 को आयोजित AO फेज 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे इस चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना रोल नंबर (NICL AO Prelims Result 2024) कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, nationalinsurance.nic.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से देख सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकते हैं।
NICL AO Prelims Result 2024: मार्क्स की अंतिम नतीजों के बाद
NICL ने AO फेज 1 परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के साथ ही साथ जानकारी साझा की है कि परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के मार्क्स और अन्य जरूरी जानकारियां इस भर्ती के अंतिम नतीजों की घोषणा के बाद जारी की जाएंगी। साथ ही, जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (NICL AO Prelims Result 2024) में सफल घोषित किया गया है, उन्हें इस भर्ती के लिए निर्धारित आयु, शैक्षिक योग्यता, जाति, आदि शर्तों को अधिसूचना में ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours