
ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश : राफ्टिंग के लिए विशेष पहचान रखने वाले गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में होली के मद्देनजर 24 व 25 मार्च को राफ्टिंग की गतिविधि बंद रहेगी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।
छोटी होली पर भी राफ्टिंग को बंद करने का निर्णय
होली पर शराब व मादक पदार्थों का सेवन कर राफ्टिंग करने वाले पर्यटक अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं। पूर्व के वर्षों में इस तरह की घटनाएं सामने आई थी, जिसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन विगत वर्ष से होली पर राफ्टिंग की गतिविधि को बंद कर रहा है। इस बार सिर्फ होली पर ही नहीं बल्कि छोटी होली पर भी राफ्टिंग को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
फाग महोत्सव में बरसा गुलाल, जमकर झूमे लोग
रुड़की के रामनगर स्थित रामलीला मैदान में श्री राधा माधव सेवा मंडल की ओर से 18वें फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने फूल, गुलाल के बरसाने के अलावा लठमार होली भी खेली। इस अवसर पर गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा।
रामलीला मैदान में आयोजित इस महोत्सव में पंजाब के लुधियाना से आए प्रसिद्ध भजन गायक प्रिंस छाबड़ा ने होली आई सारा सारा, श्याम होली खेलने आए, तुम संग होली खेलूंगी आदि होली गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर श्री राधा माधव सेवा मंडल के संयोजक उमेश कोहली ने कहा कि संगठन की ओर से प्रत्येक वर्ष फाग महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर संगठन के संरक्षक सतीश कालरा, एचएम कपूर, जगदीश सेतिया, अनिल नारनोली, अमित गुलाटी, राजेंद्र, दर्शन खट्टर, रजनीश ठकराल, श्रवण, प्रदीप बधावन, मृत्युंजय श्रीवास्तव, मयंक भाटिया, करण चांदना, अमित सरीन, रमन अरोड़ा, अश्वनी हांडा आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours