- मंच पर न बुलाए जाने से आहत थे भाजपा के मंडल अध्यक्ष
- बड़ा सवाल : अभी तो यह शुरुआत है, आगे क्या होगा
ख़बर रफ्तार, रुद्रपुर : नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के आज यहां चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर भी गुटबाजी दिखाई दी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षों को तवज्जो नहीं दी गई। सूत्रों की माने तो कुछ ‘ जिम्मेदार ‘ लोगों ने उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया। इसको लेकर कार्यक्रम में रायता फैल गया। कई नेता कार्यक्रम में मौजूद तो रहे लेकिन नाराजगी के साथ। भाजपा के महामंत्री अमित नारंग और सहसंयोजक सुरेश कोली से इन लोगों ने अपनी नाराजगी भी साफ जाहिर कर दी। उनका कहना था कि यह अपमान ठीक नहीं है।

आपको बता दें कि आज डीडी चौक के पास अजय भट्ट के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम से पहले हवन-पूजन किया गया। इस दौरान बनाए गए मंच पर संबोधन भी हुए लेकिन मंच से मंडल अध्यक्षों को दूर ही रखा गया। उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया जबकि कई छुटभैया नेता फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दिए। इसको लेकर मंडल अध्यक्षों और उनके समर्थको में नाराजगी देखी गई। उन्होंने जिम्मेदार लोगों से अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर दी। उनका कहना था कि अभी तो शुरुआत है, इस तरह से उनका अपमान किया जाना ठीक नहीं है। हालांकि बड़े नेता इस नाराजगी को देखकर भी नजर अंदाज करते रहे। बड़ा सवाल यह है कि अभी तो चुनाव की शुरुआत है, यही स्थिति रही तो आगे क्या होगा यह देखना होगा।

+ There are no comments
Add yours