एम्स नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा के आवेदन में सुधार 20 मार्च तक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  एम्स नॉरसेट 6 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली आयोजित की जाने वाली एम्स नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET)-6 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार, 17 मार्च को पूरी हो गई। इसके बाद आज यानी सोमवार, 18 मार्च से उम्मीदवारों को सबमिट किए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन में सुधार का मौका दिया गया है। उम्मीदवार अपने आवेदन (AIIMS NORCET 6) में जरूरी सुधार या संशोधन बुधवार, 20 मार्च 2024 तक कर सकेंगे।

ऐसे में जिन उम्मीदवारों के आवेदन में त्रुटि रह गई है, वे आवश्यक सुधार के लिए इस परीक्षा (AIIMS NORCET 6) की आधिकारिक वेबसाइट, norcet6.aiimsexams.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी कैंडिडेट आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के सम्बन्धित विवरण में सुधार कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपनी कटेगरी (जनरल / ओबीसी / एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस) में संशोधन नहीं कर सकेंगे।

बात दें कि AIIMS नई दिल्ली ने NORCET 6 के लिए अधिसूचना (सं.28/2024) 26 फरवरी को जारी की थी। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी, जिसकी आखिरी तारीख 17 मार्च थी। इसके बाद अब संस्थान द्वारा उम्मीदवारों को आवेदन सुधार का मौका दिया जा रहा है।

AIIMS NORCET 6: 28 मार्च को जारी होगा स्टेटस

हालांकि, AIIMS नई दिल्ली ने NORCET 6 के लिए पंजीकरण किए उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन स्टेटस जारी किए जाने की तिथि में बदलाव किया है। संस्थान के 13 मार्च के नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस 25 से 29 मार्च की बजाय 28 से 31 मार्च के बीच जान सकेंगे। इसी अवधि में यदि कोई कमी होती तो उसे उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग-इन करके दूर करना होगा।

ये भी पढ़ें…बंगाल टाइगर्स ने पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का खिताब जीतकर रचा इतिहास, बुलडोजर्स को रोमांचक मैच में दी मात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours